November 23, 2024

होम आइसोलेट व्यक्तियों एवं परिजनों की जांच के लिए दल गठित किए गए

रतलाम,24 नवंबर (इ खबरटुडे)।रतलाम शहर में होम आइसोलेट किए गए कोविड-पॉजिटिव रोगियों की गतिविधियों की जांच के लिए कलेक्टर गोपालचंद्र डाड द्वारा थाना क्षेत्रवार दल गठित किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि शासन की गाइड लाइन अनुसार कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को उनके घर पर ही होम आइसोलेशन की व्यवस्था होने पर होम आइसोलेट किया जा रहा है परंतु प्रशासन को शिकायतें प्राप्त हो रही है कि होम आइसोलेट व्यक्ति तथा उनके परिजन होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, वे कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर आकर अपनी गतिविधियां संपादित कर रहे हैं जिससे संक्रमण फैलने की संभावना रहती है। इस तारतम्य में कलेक्टर द्वारा जांच दल गठित किए गए हैं।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार थाना स्टेशन रोड क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार सुश्री पूजा भाटी, सहायक संचालक महिला बाल विकास सुश्री अंकिता पंड्या, नायब तहसीलदार मुकेश सोनी, सहायक संचालक उद्यानिकी पी.एस. कनेल का दल गठित किया गया है।

इसी प्रकार थाना ओद्योगिक क्षेत्र के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, नायब तहसीलदार नवीन गर्ग, राजस्व निरीक्षक तरुण रघुवंशी, प्रभारी अधिकारी मध्यान्ह भोजन जिला पंचायत शाकिर हुसैन मंसूरी दल में सम्मिलित किए गए हैं। इसके अलावा माणकचौक-दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के लिए गठित दल में नायब तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन एस.के. मालवी सम्मिलित किए गए हैं।

You may have missed