January 4, 2025

होम्योपैथी कालेज की छात्रा ने होस्टल में लगाई खुद को फांसी

आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं,शहर कांग्रेस अध्यक्ष का है कालेज
रतलाम,9 अगस्त (इ खबरटुडे)। अनेक घटनाओं,दुर्घटनाओं को लेकर चर्चित रहने वाले शहर का एकमात्र होम्योपैथी कालेज फिर चर्चाओं में आ गया है। कालेज की एक छात्रा ने होस्टल के कमरे में खुद को फांसी लगा ली। आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए है। उक्त होम्योपैथी कालेज शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.राजेश शर्मा का है। इस कालेज में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके है,लेकिन किसी की भी गुत्थी आज तक नहीं सुलझ सकी है। मरने वाली छात्रा स्वयं ताल के एक कांग्रेस नेता की पुत्री है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डिस्ट्रीक्ट होम्योपैथी कालेज में तृतीय वर्ष की छात्रा श्रध्दा अनिल शुक्ला ने आज शाम काटजू नगर स्थित अपने कालेज होस्टल के कमरे में स्वयं को फांसी लगा ली। शाम करीब साढे पांच बजे श्रध्दा की आत्महत्या की खबर अन्य छात्राओं को लगी और देखते ही देखते यह सूचना जंगल में आग की तरह फैली।
घटना की जानकारी मिलने के काफी देर बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पंहुचे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृत छात्रा श्रध्दा शुक्ला 22 वर्ष की थी और होम्योपैथी कालेज में तृतीय वर्ष की छात्रा थी। उसके कमरे से फिलहाल कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतका के पिता अनिल शुक्ला ताल कांग्रेस के मण्डल अध्यक्ष है।
उल्लेखनीय है कि उक्त कालेज में पूर्व में भी छात्र-छात्राओं की आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी है,लेकिन किसी भी घटना की गुत्थी सुलझ नहीं सकी है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। कालेज के संचालक शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.राजेश शर्मा मामले पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं है। उनके फोन पर कई बार सम्पर्क का प्रयास किया गया,लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। वैसे डॉ.शर्मा के कालेज में जब भी इस तरह का कोई हादसा होता है,वे शहर से बाहर होते है और उनसे सम्पर्क नहीं हो पाता है।

You may have missed