हिस्ट्रीशीटर साजिद चंदनवाला का अवैध साम्राज्य ध्वस्त
इंदौर,04जनवरी(इ खबर टुडे)। नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने शनिवार को हिस्ट्रीशीटर साजिद चंदनवाला के एलआईजी लिंक रोड पर फैले अवैध साम्राज्य को नेस्तनाबूद कर दिया। पोकलेन मशीनों ने एक के बाद एक साजिद के कई अवैध निर्माण जमींदोज कर जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई।जो निर्माण तोड़े गए उनमें साजिद के दो मकान, आठ दुकानें, ऑफिस और रेस्त्रां शामिल हैं। साजिद ने कुछ निर्माण श्रीनगर एक्सटेंशन से एलआईजी लिंक रोड को जोड़ने वाली रोड पर करके रोड ही खत्म कर दिया था।
शनिवार सुबह 9.30 बजे निगम उपायुक्त महेंद्रसिंह चौहान, एमआईजी टीआई इंद्रेश त्रिपाठी, निगम के सहायक यंत्री रजनीश पंचोलिया और सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे निगम व पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। अफसरों ने एलआईजी लिंक रोड का एक हिस्सा बंद कर कार्रवाई की।
दो पोकलेन और 100 कर्मचारियों की टीम ने सबसे पहले रोड किनारे बनी अवैध दुकानें तोड़ीं, फिर उसके पीछे बना चंदन रेस्त्रां हटाया। कार्रवाई के तीसरे चरण में इसी जमीन पर श्रीनगर एक्सटेंशन तरफ बना जी प्लस टू आकार का मकान और ऑफिस तोड़ा गया। आखिरी में नाले की जमीन पर जी प्लस वन आकार का दूसरा बड़ा मकान तोड़ा गया। इस दौरान साजिद के परिजन कोई पक्के कागज या नक्शा आदि अफसरों को नहीं दिखा पाए।
मकान से सामान खाली करने में निगमकर्मियों ने परिवार की मदद की और सामान बाहर रखवाया। इसके लिए करीब आधे घंटे तक कार्रवाई रोकी गई। सामान हटने के बाद पुलिस ने सभी परिजन को मकान से बाहर निकलवाया और कार्रवाई शुरू करवाई।
इस दौरान एलआईजी लिंक रोड और श्रीनगर एक्सटेंशन की तरफ कार्रवाई देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का मजमा लग गया। करीब तीन घंटे में साजिद के अवैध निर्माण हटाए गए। सूत्रों ने बताया कि अभी निगम साजिद की कुछ और संपत्तियों की जांच कर रहा है। यदि वे अवैध पाई गईं तो जल्द ही उन्हें भी तोड़ा जाएगा।
करीब छह हजार वर्गफीट जमीन पर कब्जा
निगम के बिल्डिंग ऑफिसर अश्विन जनवदे ने बताया कि जो मकान, दुकानें और रेस्त्रां बनाए गए थे, वे छह हजार वर्गफीट से ज्यादा जमीन पर बने थे जिनके निर्माण की कोई अनुमति नहीं ली गई थी। अभी यह साफ नहीं है कि यह अवैध निर्माण किस-किसकी जमीन पर किया गया था। कुछ जमीन नाले की थी।