January 24, 2025

हिमाचल में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरी स्कार्पियो, 11 लोगों की मौत

13_25_302872000hp-3-ll

मनाली,23 अगस्त (इ खबरटुडे)। रोहतांग के समीप राहनीनाला में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक स्कार्पियो के गहरी खाई में गिरने से 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरुष, 5 महिलाएं और 3 बच्चे गाड़ी में सवार थे। हादसे के समय यह सभी मनाली से पांगी की ओर जा रहे थे। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। मृतक पांगी निवासी 2 परिवारों के सदस्य बताए जा रहे हैं।हादसा कैसे हुआ अभी इसका पता नहीं चल पाया है। बस आशंका जताई जा रही है कि भारी धुंध होने के कारण हादसा हुआ होगा। इस घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस और रैस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हो गया है और शवों को खाई से निकालने का काम शुरू कर दिया है।

पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है।

You may have missed