December 26, 2024

हिन्दुस्तान का पहला झुग्गीमुक्त शहर बनेगा रतलाम : श्री काश्यप

ck_bohra

शिवशंकर कालोनी, अम्बेडकर नगर क्षेत्रों में जनसम्पर्क में दिलाया विश्वास
रतलाम 20 नवम्बर(इ खबरटुडे) भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने बुधवार को शहर के शिवशंकर कालोनी, अम्बेडकर नगर, रहमत नगर, पारस नगर सहित विभिन्न बस्तियों में जनसम्पर्क करते हुए स्थानीय निवासियों को विश्वास दिलाया कि रतलाम शहर आगामी पांच वर्षों में हिन्दुस्तान का पहला झुग्गीमुक्त शहर बनेगा। हमने संकल्प लिया है कि नगर में 12 हजार से अधिक झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों को समुचित सुविधा के साथ मकान देंगे। अहिंसा ग्राम में रहने वाले परिवारों के जीवन में आया परिवर्तन इसी समन्वित प्रयास का श्रेष्ठतम उदाहरण है।
बुधवार को श्री काश्यप जब उपरोक्त बस्तियों में जनसम्पर्क के  लिए पहुंचे तो इन परिवारों ने श्री काश्यप का अपनी तरह से दिली स्वागत किया। किसी घर पर फूल तो कहीं माला पहनाकर उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया। शहर की मजदूरपेशा गरीब परिवारों वाली इन तंग बस्तियों में रहने वाले परिवारों ने जब अहिंसा ग्राम वाले भैय्याजी को अपने बीच पाया तो उनके जीवन में भी नई उम्मीदें जाग उठी। श्री काश्यप ने इन हजारों परिवारों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार द्वारा आपके कल्याण के लिए प्रतिबध्द है ।
इसके पूर्व प्रात: उन्होंने गीता मंदिर से जनसम्पर्क की शुरूआत की। वे टीआईटी रोड, फव्वारा चौक, महू रोड बस स्टैण्ड, महावीर नगर, क्षेत्र में जनसम्पर्क के लिए पहुंचे। टीआईटी रोड क्षेत्र में पार्षद श्रीमती रेखा-रवि जौहरी, मनोहर पोरवाल मित्र मण्डल द्वारा जबकि महू रोड बस स्टैण्ड पर बलवंत भाटी मित्र मण्डल ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी म में जावरा फाटक क्षेत्र में भाजपा नेता दिनेश पटेल के नेतृत्व में उनका स्वागत हुआ ।  बायपास चौराहे पर स्थानीय फुटबॉल क्लब टीम ने  खेल चेतना मेला वाले भैय्याजी कहकर स्वागत किया। जनसम्पर्क के दौरान सूरजमल जैन भाजपा मण्डल अध्यक्ष विश्वमोहन लोढ़ा, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रत्ना पाल, भाजपा नेत्री उषा जैन, पार्षद  श्रीमती मनीषा-मनोज शर्मा, विष्णुकांता पांचाल,  सोना शर्मा, बलवीर सोढ़ी, मोहम्मद अली, गोविन्द काकानी, एल्डरमेन संजय चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद सुरेश पापटवाल, देवशंकर पाण्डे, प्रद्युम् मजावदिया, प्रमोद मूणत, तारा बहन सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
आमिल सा. ने दिया आशीर्वाद
श्री काश्यप ने प्रात: बोहरा समाज के आमिल सा. जनाब याह्या भाई सा. सैफी मोहल्ला एवं जनाब शेख होजेमा भाई सा. बुरहानी मोहल्ला से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस मौके पर समाजजनों ने श्री काश्यप का शॉल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
शहर का दिल बोला-बस भाजपा….भाजपा….भाजपा….
जबकि मंगलवार शाम श्री काश्यप ने शहर के प्रमुख  व्यावसायिक क्षेत्र गैलड़ा सेव भण्डार खैरादीवास चौराहे से प्रारंभ कर जैन कॉलोनी बग्गीखाना, श्रीमाली वास, पूर्णेश्वर मंदिर, चक्की वाली गली, नित्य चिंताहरण गणपतिजी मंदिर, नागरवास, दौलतगंज, डालूमोदी बाजार चौराहा, पैलेस रोड होते हुए भाजपा कार्यालय पर जनसम्पर्क का समापन किया। श्री काश्यप के स्वागत में शहर का हृदय क्षेत्र ढोल-ढमाके, आतिशबाजी, जयकार के उद्धोष से गूंज उठा। इन क्षेत्रों में रहवासियों के साथ दुकानदारों ने भाजपा प्रत्याशी का अभूतपूर्व स्वागत करते हुए कहा कि जब शहर का दिल भाजपामय हो गया है, तो भाजपा की जीत सुनिश्चित है।  पूर्व गृहमंत्री श्री कोठारी के निवास पर श्री काश्यप का शॉल-श्रीफल से स्वागत, अभिनन्दन करते हुए विजयी होने का आशीर्वाद कोठारी परिवार द्वारा दिया गया।
जनसम्पर्क अभियान में मण्डल अध्यक्ष विश्वमोहन लोढ़ा, मण्डल महामंत्री श्रेणिक जैन, दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष बद्रीलाल परिहार, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती रत्ना पाल, पार्षद श्रीमती ममता-सुरेश धबाई, मनसुख माली, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिलीप गांधी, सत्यनारायण पोरवाल, सुरेन्द्र वोरा, कैलाश गुर्जर, बालमुकुन्द चावड़ा, राजेश बरमेचा, संदीप छाजेड़, राजेन्द्र खिमेसरा, आदर्श राखेचा, दिनेश ओझा, हर्ष दशोत्तर, मोहन चौहान, स्मित ओझा, धर्मेन्द्र व्यास, नरेन्द्र राठौर आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds