December 24, 2024

हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस शुरू, 40 देशों के प्रतिनिधि कर रहे हैं शिरकत

heart-of-asia

अमृतसर 04दिसम्बर(इ खबरटुडे)। अमृतसर में हार्ट ऑफ एशिया का छठा मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हो रहा है जहां वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 40 देशों से आए प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया. बता दें कि हार्ट ऑफ एशिया का गठन 2011 में अफगानिस्तान और उसके पड़ोसी देशों के बीच रक्षा, राजनैतिक और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए किया गया है.

आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने की जरूरत है और जरूरी है-घानी

इस साल अमृतसर में हो रहे इस सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत रविवार को हुई है जिसमें अफग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घानी ने प्रतिनिध मंडल को संबोधित करते हुए कहा है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच पारदर्शिता है और दोनों देशों के बीच रिश्ते विश्वास और मूल्यों पर आधारित है. घानी ने ज़ोर देकर कहा कि आतंकवाद को पूरी तरह खत्म करने की जरूरत है और जरूरी है कि इस सम्मेलन पर इस मुद्दे का सामना किया जाए.

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सबका यहां एकजुट होना, अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता बनाए रखने की प्रतिबद्धता को फिर से दिखाता है. उन्होंने कहा कि हमारी बातों और कार्यों का मक़सद अफगानिस्तान और उसके नागरिकों की तरक्की, मज़बूती और बाहरी खतरे से बचाने पर रहता है.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ के साथ चार देशों के विदेशमंत्रियों ने शनिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, जिसके दौरान प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि अफगानिस्तान और क्षेत्र में स्थिरता के लिए आतंकवाद और हिंसा को खत्म करना महत्वपूर्ण है.

पीएम मोदी से किर्गिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान और स्लोवाकिया के विदेशमंत्रियों के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार अज़ीज़ की यह मुलाकात हार्ट ऑफ एशिया के छठे मंत्रिस्तरीय सम्मेलन से पहले हुई.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds