December 26, 2024

हाउसिंग बोर्ड उपभोक्ताओं की परेशानियों का प्राथमिकता से निराकरण करें-माया सिंह

120816n5
उन्मुखीकरण कार्यशाला में आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह
 
भोपाल,12 अगस्त (इ खबरटुडे)।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा है कि गृह निर्माण एवं अधोसंरचना मंडल में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेदारी होना चाहिये कि वह अपने उपभोक्ताओं की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करे।

श्रीमती सिंह मंडलकर्मियों के लिये दो-दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे और आयुक्त नीतेश व्यास उपस्थित थे।
श्रीमती माया सिंह ने कहा कि इंजीनियरों को निर्माण कार्यों में ‘अपना घर है’ की मानसिकता के साथ कार्य करना चाहिये। उन्हें निर्माण की गुणवत्ता आदि आवश्यक मापदण्डों का पालन करना चाहिये। श्रीमती सिंह ने मंडल की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर मंडल अधिकाधिक भूमि प्राप्त करने का प्रयास करे। राज्य शासन हरसंभव सहयोग देगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘सबके लिये आवास’ का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में हम सबको मिलकर प्रदेश में इस योजना को सफल बनाना है। श्रीमती माया सिंह ने कार्यशाला की उपयोगिता प्रतिपादित करते हुए कहा कि मंडलकर्मी इसमें अर्जित अनुभवों का भरपूर लाभ उठायें और अपने-अपने कार्यक्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन में उसका उपयोग करें।
मण्डल को मिला आई.एस.ओ. प्रमाण-पत्र 
मंत्री श्रीमती माया सिंह ने मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे को मण्डल द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्राप्त आई.एस.ओ. प्रमाण-पत्र सौंपा। मण्डल आयुक्त नीतेश व्यास ने मंडल की प्राथमिकताओं की जानकारी दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds