December 26, 2024

हरि‍याणा के पलवल में दो ट्रेनों की टक्‍कर, ड्रायवर की मौत

train palwan
पलवल,8 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।हर‍ियाणा के पलवल में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। इस हादसे में ऐमु ट्रेन के ड्रायवर की मौत हो गई है वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा पलवल रेलवे स्टेशन के सुबह नौ बजे के करीब हुआ।
 ईएमयू ट्रेन, लोकमान्‍य तिलक से पलवल के पास टकराई है
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोहरे के चलते यह ट्रेन हादसा हुआ। उत्‍तरी रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि ईएमयू ट्रेन, लोकमान्‍य तिलक से पलवल के पास टकराई है। खबरों के अनुसार हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। वहीं डॉक्‍टरों की एक टीम भी मौके के लिए रवाना कर दी गई है।ट्रेन हादसे की वजह से पलवल होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं।
हादसे के बाद ट्रेन के क्षतिग्रस्‍त डिब्‍बे को काटकर अलग कर दिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds