November 15, 2024

हमारे व्यवहार से लोगो एवम् कार्यकर्ताओ को अपनत्व का भाव और उनके सुख दुःख की चिंता भी हमें सदैव करना होगी- पंकज जोशी

जावरा,24 सितम्बर(इ खबरटुडे)। अपने जीवन का सर्वस्व अर्पण करने वाले हमारे प्रेरणा स्रोत प.दीनदयालजी उपाध्याय एवं प. श्यामाप्रसाद जी मुखर्जी जेसे तपस्वी राजनीतिज्ञो से मार्गदर्शन ग्रहण कर हमारे वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी, कुशाभाऊ ठाकरे और डा.लक्ष्मीनारायण जी पाण्डेय जेसे अनेको नेताओ ने भारतीय जनसंघ से राजनीती में राष्ट्रीय विचारधारा को आगे रख कर अपनी भारतीय जनता पार्टी को आज शिखर तक लेकर आये हे ।

स्थानीय स्तर से लेकर केंद्र की सत्ता तक पहुचने तक का भाजपा का यह सफ़र काफी संघर्षो से भरा सफ़र हे जिसके लिए अनेको तपस्वी कार्य कर्ताओ ने अपना बलिदान दिया हे अब शिखर पर कायम रहने की जुम्मेदारी हम सब कार्यकर्ताओ की हे जो की एक चुनोति पूर्ण काम हे । और इस चुनोती को स्वीकार कर हमें आगे का सफ़र तय करना हे जिसमे इस देश एवम् हमारे अपने लोगो का विश्वास का अहम् योगदान होगा जिसको हमें सदैव कायम रखना होगा क्योकि यदि विश्वास टूटा तो हमें अर्श से फर्श तक आने में समय नहीं लगेगा, इसलिए दैनिक जीवन के हमारे व्यवहार से लोगो एवम् कार्यकर्ताओ को अपनत्व का भाव सदैव देना होगा और उनके सुख दुःख की चिंता भी हमें सदैव करना होगी तभी हमारे प्रेरणा स्रोत प.दीनदयाल जी उपाध्याय का एकात्म मानववाद का दर्शन पूरा होगा।
उक्त विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री पंकज जी जोशी ने अपने जावरा प्रवास के दौरान विधायक डा. राजेन्द्र जी पाण्डेय के निवास पर स्थानीय नगर भाजपा द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्भोधित करते हुए व्यक्त किये। इस दौरान श्री जोशी का स्वागत करते हुए विधायक पाण्डेय ने भी कार्यकर्ताओ से आह्वान किया की प. दीनदयाल जी उपाध्याय के शताब्दी वर्ष में भाजपा ने हमें जो कार्यक्रम दिए हे उनको पुरे प्राण प्रण से सफल बनाने में प्रत्येक कार्यकर्ता अपना योगदान प्रदान करे।कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष महेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की प. दीनदयाल जी उपाध्याय की जयन्ती नगर मंडल द्वारा समस्त वार्डो में प्रातः 8 बजे से 11बजे के बिच मनाई जावेगी तथा मुख्य कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे स्थानीय वेणुगोपाल विद्यालय जवाहर पथ पर किया जावेगा जिसमे भाजपा के मिसाबन्धुओ एवं वरिष्ठजनो का सम्मान किया जावेगा तथा प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कालीकट में आयोजित् कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के माध्यम से उनका भाषण कार्यकर्ताओ को सुनाया जावेगा ।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक जेन आंटिया,अभय कोठारी,नंदकिशोर महावर,नपा. उपाध्यक्ष पवन सोनी, विधायक प्रतिनिधि अजय सकलेचा, महामन्त्री प्रमोद रावल, सोनू यादव,डा.प्रदीप तिवारी, मुकेश प्रजापत,अनिल तांतेड,मनोहर पांचाल, हाजी तारुक भाई , गुलरेज भाई , शिखर धाड़ीवाल, अजय सिंह भाटी, घनश्याम सोलंकी, अब्दुल हाकिम एडवोकेट, शंकर चतवानी, अशोक मोंगा, विप्लव जेन, माखन सिंह अयाना, कैलाश सेनी,पंकज कांठेड, रानू पंड्या,अनिल मोदी, याकूब भाई, सत्यनारायण पांचाल, ताज मो. भुरु शाह, इमरान चुड़ीवाले, सुनील ठाकुर, मुन्ना पेंटर, जितेंद्र श्रीवास्तव , इकबाल शाह, अमजद अली, शकील हबीब , नईम भाई,अंशुल चौहान, रितेश देवड़ा, मोबिन भाई,सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस दौरान श्री जोशी का विधायक पाण्डेय के नेतृत्व में साफा बाँध कर तथा शाल पहना कर सम्मान किया गया ।

You may have missed

This will close in 0 seconds