mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

स्‍कूल में नाटक के दौरान आरएसएस की पोशाक पहनाकर नाथूराम गोडसे का मंचन होने पर विवाद, संघ पदाधिकारियों ने दर्ज कराई शिकायत

जबलपुर,04 अक्टूबर(इ खबर टुडे) महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर स्मॉल वंडर सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, स्कूल में एक नाटक का मंचन किया गया था, जिसमें एक छात्र सफेद शर्ट-खाकी पेंट और सिर में टोपी पहनकर गांधी की वेशभूषा में खड़े एक छात्र को गोली मारने की पोजीशन में है और इसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई है।

इस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लार्डगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। दरअसल, संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि स्मॉल वंडर सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक छात्र को आरएसएस की पोशाक पहनाकर उससे नाथूराम गोडसे का मंचन कराया गया।

Related Articles

Back to top button