December 27, 2024

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न पदों पर पदस्थापना

रतलाम\जावरा,22 मार्च(इ खबरटुडे)।जावरा-प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न पदों पर पदस्थापना दी जा रही है ।रतलाम जिले में बीते तीन वर्षों से अधिक समय में लगभग ढाई सौ से अधिक पदों पर संविदा अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है। उक्ताशय की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय के प्रश्न पर जवाब देते हुए दी।स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह ने बताया कि रतलाम जिले में विभिन्न पदों के लिए 6605 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से 184 पदों पर संविदा नियुक्ति दी गयी।इन पदों में संविदा चिकित्सा अधिकारी,फिजियोथेरेपिस्ट,फार्मासिस्ट,मेडिकल आफिसर,साईंटो पैथालाजी टेक्नीशियन,काउंसिलर,कम्युनिटी केयर को कार्डिनेटर,मलेरिया टेक्निकल सुपरवाईजर,स्टॉफ नर्स,ए.एन.एम.,डॉटा एंट्री ऑपरेटर ,सोशल मोबलाईजर जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्ति जिले के जिला चिकित्सालय,सिविल हॉस्पिटल ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,शहरी स्वास्थ्य केंद्र,एन एस डी सेल,ए.आर.टी.सेंटर आदि चिकित्सा केंद्रों पर की गयी है।इसके अलावा रतलाम जिले में 75 पदों पर नियुक्ति शासन स्तर से की गयी है।जिनमे ब्लाक कम्युनिटी मोबिलाईजर,जिला पोषण सलाहकार,डी डी सी एस डाटा एंट्री आपरेटर,हॉस्पिटल मैनेजर,संविदा चिकित्सा अधिकारी जैसे पदों पर नियुक्ति की गयी है।

जावरा विधायक डॉ पांडेय के एक अन्य प्रश्न पर स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने बताया कि जिले में 5 माध्यमिक विद्यालय भवन विहीन है।जावरा विधानसभा क्षेत्र में 16 हाई स्कूल -हायर सेकेंडरी विद्यालय भवन विहीन है।जिनके भवन के लिए कार्यवाही की जा रही है।आपने आगे बताया कि जावरा विधायक द्वारा विभिन्न स्थानों पर नवीन हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय प्रारम्भ किये जाने के प्रस्ताव दिए है,जिनका परीक्षण किया जा रहा है।विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर पिछड़ा वर्ग मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विमुक्त ,घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं।

जावरा विधानसभा क्षेत्र में घुमक्कड़ जनजाति बस्ती विकास योजना के तहत बीते तीन वर्षों में लगभग 30 लाख रु की राशि विभिन्न विकास कार्यो के लिए स्वीकृत की है।इसके अलावा विमुक्त,घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति आवास योजना के तहत जावरा विकासखण्ड के 19 हितग्राहियों को लगभग साढ़े 11 लाख रु की राशि स्वीकृत की गयी है।अनुसूचित बस्ती में किये गए कार्यो के संबंध में विधायक डॉ पांडेय के प्रश्न पर आदिम जाति कल्याण मंत्री ज्ञान सिंह द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया कि बीते तीन वर्षों में रतलाम जिले को साढ़े 15 करोड़ रु की राशि स्वीकृत की है।जिसमे अ.जा.मजरों व टोलों का विद्युतीकरण,अ.जा.कृषकों के कुओं पर विद्युत लाईन का विस्तारीकरण,पम्प ऊर्जीकरण,तथा अ.जा.बस्ती में विकास कार्यो को कराया गया है।

जावरा विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति कन्या प्री.में.छात्रावास पिपलोदा और डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन पिपलोदा स्वीकृत किये गये है ।इसके अलावा अ.जा.बस्ती में मांगलिक भवन के एक दर्जन से अधिक कार्यो के प्रस्ताव कार्यवाही में विचाराधीन है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds