November 23, 2024

स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नवजात शिशुओं के टीकाकरण की व्यवस्था सुचारू रखी जाये-विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय

रतलाम,10 अप्रैल (इ खबरटुडे)। कोरोना महामारी कोविड -19 के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की बहुत अहम जिम्मेदारी है,जिसे पूरा करने के लिए ईमानदारी से प्रयास होना चाहिए। यह बात जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने ग्राम नांदलेटा में उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान कही।

गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा नवजात शिशुओं को टीकाकरण की व्यवस्था को सुचारू रखे जाने के निर्देश दिए।

आपने स्वास्थ्य विभाग अमले से ग्राम में क्वारेनटाईन किये गए परिवारों के बारे में जानकारी लेते हुए सभी संदिग्धों का परीक्षण किये जाने के भी निर्देश दिए। डॉ. पांडेय दलौदा व माननखेड़ा चौकी पहुँचे।

डॉ. पांडेय ने रतलाम जिले की सीमा में लॉक डाउन के बाद आने वाले लोगो के बारे में जानकारी ली। उन सभी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए उपस्थित प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा की। आपने स्पष्ट किया कि आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबन्ध होना चाहिए।

You may have missed