January 21, 2025

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में गंदगी और अनियमितता के चलते विद्यार्थियों ने सौपा ज्ञापन

vhc

रतलाम ,14 अक्टूबर (इ खबर टुडे ) । स्वामी विवेकानंद शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय में गंदगी अत्याधिक फैली हुई है। जिस पर कॉलेज प्रबंधक का कोई ध्यान नहीं है, कक्षा में काफी लंबे समय से ना तो साफ-सफाई हुई है और ना ही पुताई हुई है। इस वर्ष बारिश अत्यधिक होने के कारण कक्षाओं की दीवारों पर सिलंन आ गई है जिसके चलते हैं कक्षाओ में बदबू फैल रही है और कक्षा में बैठना लगभग असंभव हो गया हैजानकारी के अनुसार आज सोमवार को स्वामी विवेकानंद के वाणिज्य महाविद्यालय में छात्रों ने कॉलेज परिसर में फैली हुई गंदगी और अनियमितता के चलते हैं कॉलेज प्राचार्य एवं विक्रमं यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम ज्ञापन में उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौपा ।

विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज में कक्षाएं नियमित नहीं लग रही है कई प्रोफेसर लंबे समय से अवकाश पर चल रहे हैं वही अतिथि शिक्षक हड़ताल पर गए हुए हैं ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।

छात्रों को सी.सी जमा कराने में आ रही परेशानी
छात्र नेता अजय गोस्वामी ने बताया कि विद्यार्थियों को सी.सी जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर दी गई है ,लेकिन कक्षा समय पर ना लगने के कारण उचित मार्गदर्शन के अभाव में सी.सी बनाने में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सभी विद्यार्थियों ने प्राचार्य से सी.सी जमा कराने की अवधि को बढ़ाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

You may have missed