स्वच्छता का संदेश की जगह डिंग डांग बजाने पर ड्राइवर और सहायक बर्खास्त
भोपाल,18 जुलाई (इ खबर टुडे )। कचरा गाड़ी में स्वच्छता का संदेश या साइरन की बजाय फिल्मी गाने बजाने के मामले में नगर निगम प्रशासन ने मंगलवार को दोषी पाए गए ड्राइवर वेदप्रकाश और सहायक दीपक को बर्खास्त कर दिया है। जोन 16 के एएचओ सौलत खान को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है।
वार्ड 68 स्थित आयोध्या एक्टेंशन में कचरा गाड़ी में बज रहे फिल्मी गाने के मामले में तत्काल ही निगम के अपर आयुक्त एमपी सिंह ने महापौर के निर्देश पर कर्मचारियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई करते हुए हिदायत भी दी है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कचरा न उठे तो यहां करें शिकायत
यदि आपकी कॉलोनी में कचरा उठाने वाला रिक्शा या मैजिक तय समय पर नहीं आता या कचरा उठाने में निगम अमले द्वारा लापरवाही की जाती है तो इसकी शिकायत निगम के कॉल सेंटर 155304 पर कर सकते हैं।