November 23, 2024

स्थानीय कलाकारों ने रंग भरे भारत पर्व के समारोह में बहुमुखी प्रतिभाओं की कला से गुलाबी हुआ गुलाब चक्कर

रतलाम,27जनवरी(इ खबरटुडे)। 68वें गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला प्रषासन द्वारा आयोजित भारत पर्व समारोह मंे स्थानीय प्रतिभाओं ने जमकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समारोह में रतलाम एवं आसपास के स्थानीय कलाकारों के द्वारा गायन एवं नृत्य के द्वारा कला एवं देष भक्ति का वो संमा बांधा कि उपस्थित दर्षकगण स्वयं को अप्रतिम प्रतिभाओं से भरी नगरी का वासी होते हुए गौरवान्वित करने से रोक नहीं सके। भारत पर्व में इंदौर के गौरव ग्रुप के द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी गई। इस अवसर पर विकासात्मक कार्य पर आधारित प्रदर्षनी का आयोजन जन सम्पर्क विभाग द्वारा किया गया।
भारत पर्व पर आयोजित समारोह में स्थानीय कलाकारों द्वारा रोमांचित कर देने वाली प्रस्तुतियाॅ दी गई। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर पिपलौदा की किरण मालवीय द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। दृष्टिहीन पुजा पटवा द्वारा प्रस्तुत देष भक्ति पूर्ण गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में लायंस ज्ञानदीप दृष्टिहीन जन विद्यालय, कन्या महाविद्यालय की बालिकाओं, यामिनी सोनी, तालिबा खाॅन, श्रीमती अरूणेष व्यास, उल्लास उपाध्याय, माही धुपिया ने भी आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी। इस अवसर पर रंग चेतना नाट्य मंच के द्वारा एकता को समर्पित सदभावना संदेष को व्यक्त करते नाट्क का मंचन राजेन्द्र व्यास, हिम्मतसिंह पुरोहित, अमिताभ मिमरोट, दिव्य सोनी एवं अब्दुल सलाम द्वारा किया गया।
भारत पर्व के समारोह में महापौर डाॅ.सुनिता यार्दे, डीआईजी रतलाम रेंज अविनाष शर्मा, कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर, शहर काजी एहमद अली, एसडीएम शहर सुनिल कुमार झा, एसडीएम ग्रामीण श्रीमती नेहा भारतीय एवं अन्य गणमान्य नागरीक एवं जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

You may have missed