January 24, 2025

स्थानीय अवकाश घोषित

रतलाम 21जनवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर राजीव दुबे ने कैलेण्डर वर्ष 2014 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं।
इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक दीपावली के दूसरे दिन 24 अक्टूबर को संपूर्ण जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा वसंत पंचमी 4 फरवरी को पिपलौदा तहसील में, रंगपंचमी 21 मार्च को रतलाम,सैलाना,बाजना व रावटी तहसीलों में, शंकर सवारी के दूसरे दिन 19 अगस्त को आलोट एवं ताल तहसील में, गणेश चतुर्थी 29 अगस्त को रतलाम,जावरा, सैलाना, पिपलौदा,बाजना,रावटी तहसीलों में, दशहरे के दूसरे दिन 4 अक्टूबर को आलोट व ताल तहसीलों में तथा चेहल्लुम के दूसरे दिन 12 दिसम्बर को जावरा तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

You may have missed