December 25, 2024

स्टेशन रोड पर तेज रफ्तार कार ने पार्किंग में खड़े आधा दर्जन दो पहिया वाहनों किया क्षतिग्रस्त ,एक घायल

c67f55e8-477f-4402-9ad0-f980fcd7e802

रतलाम ,22 दिसंबर (इ खबरटुडे)। नगर के मुख्य मार्गो में से एक स्टेशन रोड पर शाम करीब 6 बजे दो बत्ती की ओर से आने वाली कार ने पार्किंग में खड़े लगभग आधा दर्जन दो पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में जहा कुछ लोगो को मामूली चोटे आई है। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में कई दो पहिया वाहनों के परखच्चे उड़ गये। घटना स्थल पर खड़े लोग इस फ़िल्मी दिखने वाले दृश्य को अचानक देखकर घबरा गये।जानकारी के अनुसार दो बत्ती से स्टेशन रोड पर एक डैटसन रेडीगो कार नम्बर MP43CA5233 ने शंकर दूध डेरी के सामने खड़े 6 वाहनों को एक के बाद एक टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। उक्त घटना के बाद कार ड्राइवर मौके से भाग गया। वही रमेश पिता शांतिलाल परमार 45 वर्षीय एक्टिवा चालक निवासी पैलेस रोड रतलाम गंभीर रूप से घायल हो गया ,जिसे घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ घायल का उपचार जारी है।

दुर्घटना में सरफ़राज़ खान की सीडी डीलक्स क्रमांक MP43DS5438, दिनेश लोढ़वाल की सीडी डीलक्स क्रमांक MP43MJ9162 , रमेश चंद्रा की एक्टिवा क्रमांक MP43EC1136,तुलसी राम चौहान की एचऍफ़ डीलक्स समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये । दो बत्ती पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 279 ,337 अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds