January 23, 2025

स्टेशन पर रोती हुई मिली नाबालिग से 10 माह से हो रही थी ज्यादती

child rape

भोपाल,25 अगस्त (इ खबरटुडे)।चार दिन पहले आरपीएफ के जवानों को भोपाल स्टेशन पर रोती मिली 16 वर्षीय किशोरी के साथ दस माह से ज्यादती की जा रही थी। उसको होशंगाबाद का एक युवक बलपूर्वक दैहिक शोषण कर रहा था। जब इसका विरोध करती तो उसको मारपीट कर धमकाया जा रहा था।

वह उसको ट्रेन से कटने के लिए आरोपित खुद होशंगाबाद स्टेशन पर छोड़कर गया था , लेकिन किशोरी ट्रेन में बैठकर भोपाल आ गई थी। जहां पर स्टेशन पर घूमते हुए वह आरपीएफ को मिली थी।

कमला नगर पुलिस के अनुसार होशंगाबाद की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी छात्रा है। उसके साथ होशंगाबाद के रहने वाले नीरज मीणा नाम के युवक ने उसके साथ अक्टूबर 2017 से 6 जून 2018 तक ज्यादती की। उसने उसको धमकाया था, उसने इसकी जानकारी अपने किसी परिजन को नहीं दी थी।

18 अगस्त को वह स्टेशन पर छोड़कर गया था। 24 अगस्त को बालिका गृह में पीड़ित छात्रा ने ज्यादती का काउंसलिंग के दौरान किया। जिस पर कमला नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

You may have missed