December 24, 2024

सौर ऊर्जा से रौशन होंगे रतलाम सहित प्रदेश के मेडिकल कॉलेज

soler anerji

मंत्री द्वय डॉ. साधौ और श्री यादव के समक्ष अनुबंध हस्ताक्षरित

रतलाम,20 फरवरी(इ खबरटुडे)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधौ और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव के समक्ष प्रदेश के 8 मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा, इंदौर, भोपाल, विदिशा, शिवपुरी, रतलाम, शहडोल और जबलपुर में सौर संयंत्रों की स्थापना के लिये करारनामे पर हस्ताक्षर किये गये।नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग ने रूफटॉप सोलर संयंत्र लगाने की परियोजना को रेस्को पद्धति के माध्यम से लोकप्रिय बनाने की पहल की है। इस पद्धत्ति में भवनों पर बिना पूंजीगत निवेश के सस्ती बिजली उपलब्ध करवाने के लिये संयंत्र स्थापित किया जाता है।

मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि नदियों में जल की उपलब्धता में कमी और थर्मल पॉवर की महंगी दरों को देखते हुए सौर ऊर्जा की उपयोगिता बढ़ गई है। इसलिये मेडिकल कॉलेजों में वर्तमान देय विद्युत दर से लगभग चौथाई कम दर पर सौर ऊर्जा प्राप्त करने की पहल की गई है। परियोजना दो चरण में क्रियान्वित की जा रही है। प्रथम चरण में सागर, ग्वालियर और रीवा का चयन किया गया है।

द्वितीय चरण में 11 मेडिकल कॉलेज लिये गये हैं। डॉ. साधौ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और हैदराबाद के टेपसोल सोलर पॉवर वेंचर लिमिटेड द्वारा मात्र एक रूपये 63 पैसे यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाने का अनुबंध हुआ है। भविष्य में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्य संस्थानों को भी इससे लाभांवित किया जायेगा।

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में अनेक विभाग रूचि ले रहे हैं। इस कार्य की गति अब और तेज होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds