सोपोर में CRPF कैंप पर ग्रेनेड हमला, पांच घायल; उड़ी में एक आंतकी ढेर
श्रीनगर,24 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के बारामूला स्थित उड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सेना को खुफिया एजेंसियों से यह सूचना मिली थी कि बारामूला से सटे इलाकों में कई आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना सर्च ऑपरेशन चला रही थी।
उत्तरी कश्मीर के सोपोर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस के कैंप पर ग्रेनेड हमले में पुलिस के दो एसपीओ समेत पांच लोग घायल हो गए। सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाकर सोपोर के मुख्य चौक में सुबह 9.53 बजे आतंकवादियों द्वारा दागा गया ग्रेनेड लक्ष्य से चूक कर सड़क पर फट गया। धमाके से क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गई।
सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है व हमला करने वाले आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच, ग्रेनेड की चपेट में आने से घायल हुए 2 पुलिस कर्मियों व 3 स्थानीय निवासियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शनिवार को भी किए थे दो आतंकी ढेर –
बता दें कि इसके पहले कुलगाम में शनिवार की देर रात सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था। आतंकियों से भारी मात्रा में सेना ने हथियार बरामद किए थे।