mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

सैलाना विधायक ने किया 3 करोड़ 10 लाख के तालाब का भूमिपूजन

रतलाम ,10जुलाई( इ खबर टुडे)।विकास पर्व अंतर्गत सैलाना विधानसभा के ग्राम अडवानीया में सैलाना विधायक श्रीमती संगीता विजय चारेल द्वारा 3 करोड़ 10 लाख के तालाब का भूमिपूजन किया । इस अवसर पर श्रीमती चारेल ने कहा कि विगत 04 साल में सैलाना में सड़क, बिजली, पेयजल, सिचाई तथा शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ो रु के विकास कार्य हुए तथा 1500 प्रधानमंत्री आवास बने है ।2022 तक सरकार सभी आवासहीन ग्रामीणों को पक्के मकान बनाकर देगी। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र जायसवाल, सरपंच ग्राम पंचायत अडवानीया कांतिलाल, एसडीओ जल संसाधन कुमावत आदि उपस्थित रहे ।

Back to top button