November 15, 2024

सैलाना ओवरब्रिज पर लटका ट्राला, गंभीर हादसा टला

रतलाम,12 मार्च (इ खबरटुडे)। शुक्रवार दोपहर को रतलाम-सैलाना रोड पर बने ओवरब्रिज की रिलिंग तोडते हुए सिमेंट से भरा ट्राला जा लटका। यदि ट्रक नीचे जा गिरता तो एक गंभीर हादसा घटित हो जाता। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने ट्रक थाने पर खडा कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अुनसार सैलाना से सिमेंट भर आ रहा एक ट्राला जैसे ही सैलाना ओवरब्रिज पर चढकर उतर ही रहा था तभी समाने से स्कूटी सवार दो युवतियां आ गई। जिन्हें बचाने के चक्कर में ट्राला चालक संतुलन खो बैठा और ब्रिज की रैलिंग तोड लट trala1गया। इस दौरान क्लिीनर ट्राले का दरवाजा खुलने से ब्रिज से नीचे जा गिरा। लेकिन उसके कोई गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद ब्रिज पर लोगों का काफी जमावडा हो गया था। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मौके पर ट्राले को हटावाते हुए थाने पर ले जाकर खडा किया।

ट्राला नीचे गिरता तो हो जाता गंभीर हादसा

सैलाना ओवरब्रिज की रैलिंग तोड कर यदि ट्राला यहां लटकने के बाजाये यदि सीधे नीचे गिरता तो नीचे से जा रही सडक दिन में काफी व्यस्त रहती है, निश्चित ही एक बडा हादसा घटित हो जाता।

You may have missed

This will close in 0 seconds