सैमसंग की मध्यप्रदेश सरकार के साथ काम करने की मंशा
प्रदेश में सैमसंग का शोध एवं विकास केन्द्र स्थापित करने का सुझाव
भोपाल 6 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। सैमसंग, मध्यप्रदेश शासन के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर कार्य करने का इच्छुक है। वह भारत में कंपनी की गतिविधियाँ बढ़ाना चाहता है। भारत में सैमसंग के लिए विपणन संभावनाएँ अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सैमसंग के उपाध्यक्ष सियन हूयन ने दी। श्री चौहान ने आज दक्षिण कोरिया में सिओल के निकट सुवान स्थित सैमसंग डिजिटल सिटी और सैमसंग इनोवेशन म्यूजियम का भ्रमण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सैमसंग डिजिटल सिटी का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सैमसंग की विस्तार योजनाओं का अवलोकन कर संस्थान की कार्य-प्रणाली एवं योजनाओं की गहन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सैमसंग की भारत में व्यापार की विस्तार योजनाओं में विशेष रुचि दिखाई। श्री चौहान ने सैमसंग के प्रबंधकों को मध्यप्रदेश में सैमसंग का शोध एवं विकास केन्द्र स्थापित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र सैमसंग की भारत में भविष्य की योजनाओं के विस्तार का आधार बनेगा।
श्री चौहान के सैमसंग स्मार्ट सिटी सुवान पहुँचने पर सैमसंग के उपाध्यक्ष श्री हूयन ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को भारत में सैमसंग के व्यापार की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मध्यप्रदेश शासन के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर कार्य करने की अभिरुचि दिखाई। सैमसंग ने दोहराया कि भारत सहित मध्यप्रदेश उसके महत्वपूर्ण बाजारों में एक है और कम्पनी यहाँ अपने कारोबार को बढ़ाना चाहती है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, प्रदेश की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया एवं प्रतिनिधि-मण्डल के अन्य सदस्य मौजूद थे। मुख्यमंत्री मंगलवार 6 अक्टूबर को सियोल में मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं पर उद्योग समूहों के साथ रोड शो करेंगे। श्री चौहान 7 अक्टूबर को स्वदेश वापस आयेंगे।