July 1, 2024

सेहत और आनंद से सरोबार थी रविवार की सुबह संगीत की धुन पर झूमे रतलाम के बाशिंदे

अनूठेपन और विविधताओं से भरपूर था फन-ए-रतलाम का आयोजन

रतलाम, 16 फरवरी(इ खबरटुडे)। रविवार की सुबह रतलाम के दो बत्ती क्षेत्र में अनूठा नजारा था। संगीत की मधुर धुनों पर रतलामी झूम रहे थे, मलखंभ पर युवा अपने करतब दिखा रहे थे। बच्चे, बूढ़े ऊंट पर सवार सुबह की सैर कर रहे थे। गायन के धनी अपने सुर से वहां मौजूद एवं गुजरते हुए लोगों के आनंद को दोगुना कर रहे थे।अवसर था फन-ए-रतलाम आयोजन का, जो अपने अनूठेपन के साथ कई विविधताओं से भरपूर था। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर आयोजित फन-ए- रतलाम सेहत और आनंद से रविवार की सुबह को सराबोर कर गया।

फन-ए-रतलाम एक ऐसा आयोजन था जिसमें उदास व्यक्ति अपनी उदासी को भूलकर, अपने अवसाद से निकलकर सुबह की खूबसूरती व उल्लासित मन के साथ आनंदित हो रहा था। मस्ती भरी चहल कदमी कर रहा था। इस आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ शहर के हर वर्ग का व्यक्ति शामिल हुआ।

पूर्व विधायक पारस सकलेचा दादा की युवाम संस्था द्वारा स्टॉल लगाकर निःशुल्क मीनिं डिक्शनरी वितरित की गई। फन-ए-रतलाम आयोजन में फ्री हेल्थ चेकअप, सेहत से भरे फल और व्यंजन, संगीत से सजे मंच पर थिरकते युवा, गति के साथ स्केटिंग करते बच्चे, हेयर आर्ट, नेल आर्ट, मेहंदी आर्ट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश, डोनेट ए बुक का संदेश, गेम ज़ोन जैसे कई आकर्षण थे। वस्त्र, पुस्तकें और सिंगल यूज़ प्लास्टिक बोतल दान में प्राप्त की गई। सुबह-सुबह तंदूरी चाय का आनंद भी उठाया गया।

लाइव तवा आइसक्रीम भी थी। शहर के हिमालय बैंड, रिदम बैंड, बोधी इंटरनेशनल स्कूल के बैंड संगीत की मधुर स्वर लहरियां बिखेर रहे थे। नासिक ढोल था। फिटनेस जिम जुंबा जैसे आकर्षण भी थे। फ्लैश माब भी एक आकर्षण था जिसमें 50 बच्चों ने हिस्सा लिया। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, सहायक कलेक्टर सुश्री तपस्या परिहार, कार्यक्रम प्रबंधन में क्रियान इवेंट के संचालक स्नेहिल जैन, अक्षय संचेती, उनकी टीम की बड़ी भूमिका रही।

 

महिला बाल विकास विभाग ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया। नगर निगम रतलाम द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूकता उत्पन्न की गई। साथ ही कोरोना वायरस को लेकर भी जागरूक किया गया।

राव क्लासेस के बच्चों द्वारा की गई गोलाकार स्केटिंग देखने लायक थी। फन-ए-रतलाम आयोजन में विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित जानकारी के ब्रोशर भी वितरित किए गए। वन विभाग द्वारा जंगली जड़ी बूटियों से बनी दवाइयों का अपना स्टाल लगाया गया। रितेश मेहता द्वारा निःशुल्क कोलेस्ट्रॉल चेकअप, आचार्य तुलसी समूह द्वारा निःशुल्क शुगर चेक कैंप लगाया गया।

You may have missed