November 16, 2024

सेना प्रमुख ने कश्मीर में कट्टरपंथ की समस्या के लिए सोशल मीडिया को ठहराया जिम्मेदार

जम्मू,21 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।  सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर में कट्टरपंथ की समस्या का समाधान ‘काफी गंभीरता’ से किया जा रहा है. साथ ही इसके बढ़ने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया. एक दिन के दौरे पर आए रावत ने राज्य में चोटी काटने की कथित घटनाओं के मुद्दे को ‘सामान्य विषय’ बताया और कहा कि इससे नागरिक प्रशासन और पुलिस को निपटना है.

पूरी दुनिया में कट्टरपंथ हो रहा है
रावत ने कहा, कट्टरपंथ हो रहा है. ऐसा पूरी दुनिया में हो रहा है. हम काफी गंभीरता से इससे निपट रहे हैं. रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार, पुलिस, प्रशासन और हर कोई कट्टरपंथ को लेकर चिंतित है. रावत ने कहा, हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि लोग इस तरह के कट्टरपंथ से दूर रहें. सेना प्रमुख ने लोगों के कट्टरपंथी बनने के लिए सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराया.

उन्होंने कहा, ऐसा (कट्टरपंथ) मुख्यत: सोशल मीडिया की वजह से हो रहा है. चोटी काटने की कथित घटनाओं के कारण सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष आ रही चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर रावत ने कहा, आप इसे चुनौती के रूप में क्यों देख रहे हैं. सेना प्रमुख ने कहा कि ऐसा देश के अन्य इलाकों में भी हो रहा है और अब ऐसा कश्मीर में भी होने लगा है. यह पूछने पर कि क्या अलगाववादी इसका फायदा घाटी में अशांति फैलाने में कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे की सच्चाई को सामने लाने में मीडिया की भूमिका अहम है.

You may have missed