May 18, 2024

सेंसेक्स सर्वकालिक उच्च स्तर पर,बंपर बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 442 अंक ऊपर

मुंबई,27 अगस्त(इ खबरटुडे)। शेयर बाजार सोमवार को एक नया मुकाम हासिल करने के बाद बंपर बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 442.31 अंक (1.16%) चढ़कर 38,694.11 और निफ्टी 134.85 अंक (1.17%) की मजबूती के साथ 11,691.95 पर बंद हुआ। इस बीच सेंसेक्स पूरे दिन में 38736.88 के उच्च स्तर तक भी पहुंचा था।

सोमवार को सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने भी 11,651 अंक के अपने नए सर्वोच्च स्तर को छू लिया था। इंट्रा डे ट्रेडिंग में दोनों ही 38,736.88 और 11,700.95 यानी ऑल टाइम हाइ पर रहीं।

ब्रोकरों के अनुसार बैंकिंग, धातु और रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की बढ़िया स्थिति और सकारात्मक वैश्विक संकेतों का लाभ घरेलू बाजार को मिला है। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयर पर आधारित सेंसेक्स 333.64 अंक यानी 0.87% की बढ़त के साथ 38,585.44 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

इसी के साथ इसने 23 अगस्त के अपने 38,487.63 अंक के सबसे उच्च स्तर को पीछे छोड़ दिया। शुक्रवार को इसमें 84.96 अंक की गिरावट देखी गई थी। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयर पर आधारित नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 94.40 अंक यानी 0.82% की तेजी के साथ 11,651 अंक के नए रेकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

इसने भी 23 अगस्त को दिन में कारोबार के समय पहुंचे 11,620.70 अंक के उच्च स्तर को पीछे छोड़ दिया। ब्रोकरों के अनुसार अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के नीतिगत ब्याज दरों में धीरे-धीरे वृद्धि का समर्थन करने के बाद वाल स्ट्रीट पर सकारात्मक रुख देखा गया जिससे यहां भी धारणा मजबूत हुई।

इसी बीच आरंभिक आंकड़ों के अनुसार घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने शुक्रवार को 904.75 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 75.78 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री की।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds