Movie prime

सेंधवा में एक ही स्कूल के 24 बच्चों को हुआ वायरल फीवर

 
सेंधवा,30 अगस्त(इ खबरटुडे)।शहर से 16 किमी दूर ग्राम बड़ी बिजासन मंदिर परिसर स्थित शिवाजी विद्यालय के 24 विद्यार्थियों को वायरल फीवर के चलते मंगलवार सुबह शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया। बच्चों का उपचार कर 4 को भर्ती कर लिया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक सभी का स्वस्थ है। विद्यालय के प्राधानाचार्य नीलेश बिड़वई ने बताया कि सोमवार रात से ही वायरल फीवर के चलते कुछ बच्चों को सिर दर्द, पेट दर्द और कुछ को बुखार आ गया था। बीएमओ डॉ. जेपी पंडित ने बताया कि बच्चों को वायरल फीवर है। 24 में से 4 बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।