January 24, 2025

सृजन और रायल कालेज को नहीं मिली कोर्स चलाने की अनुमति

royal

अनुमति नहीं मिलने के बावजूद छात्रों और अभिभावकों को रिझाने की कोशिशें जारी
रतलाम,3 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर के दो कालेजों को म.प्र.तकनीकी शिक्षा परिषद (डाइरेक्टोरेट आफ टैक्निकल एजुकेशन) ने सत्र २०१२-१३ में इंजीनियरिंग और बी फार्मा के पाठ्यक्रम जारी रखने की अनुमति नहीं दी है। हांलाकि दोनो कालेज इस तथ्य को छात्रों से छुपा कर लगातार विज्ञापन कर रहे है ताकि नए छात्रों को कालेज में लाया जा सके। डीटीई द्वारा जारी अधिकारिक सूचि में रतलाम के सृजन इंस्टीट्यूट आफ टैक्नालाजी,मैनेजमेन्ट एण्ड साइंस को इंजीनियरिंग तथा रायल इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेन्ट एण्ड एडवान्स स्टडीज को बी.फार्मा के पाठ्यक्रम जारी रखने की अनुमति नहीं मिली है।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रत्येक कालेज को प्रत्येक शिक्षण सत्र में पाठ्यक्रम जारी रखने हेतु डीटीई से अनुमति लेना पडती है। रतलाम के दो इंजीनियरिंग कालेजों में से एक सृजन इंस्टीट्यूट आफ टैक्नालाजी,मैनेजमेन्ट एण्ड साइंस को इस शैक्षणिक सत्र में पाठ्यक्रम जारी रखने की अनुमति नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि सृजन कालेज में इंजीनियरिंग के चार पाठ्यक्रम संचालित है। सृजन इंजीनियरिंग में बीई सिविल,इलैक्ट्रानिक्स,आईटी और मैकेनिकल के पाठ्यक्रम संचालित है। डीटीई ने सृजन के उक्त चारों पाठ्यक्रमों को जारी रखने की अनुमति नहीं दी है। इसी तरह रायल इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेन्ट एण्ड एडवान्स स्टडीज में संचालित बी.फार्मा पाठ्यक्रम को भी जारी रखने की अनुमति नहीं मिली है।
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक  व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रम संचालित करने वाले प्रत्येक कालेज को प्रतिवर्ष एआईसीटीई(आल इण्डिया कौंसिल आफ टैक्निकल एजुकेशन) से इ ओ ए(एक्सटेंशन आफ एप्रुवल) लेना पडता है। इओए के आधार पर ही प्रदेश के तकनीकी शिक्षा संचालनालय(डीटीइ) द्वारा कालेजों की सूचि जारी की जाती है। तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने विगत २६ जून को इन्दौर व उज्जैन संभाग के कालेज प्रबन्धनों को भोपाल बुलाया था ताकि उनसे पाठ्यक्रम जारी रखने के सम्बन्ध में वस्तुस्थिति की जानकारी ली जा सके। रतलाम के सृजन कालेज और रायल कालेज प्रबन्धन इस मौके पर एआईसीटीई का इओए (एक्सटेंशन आफ एप्रुवल) प्रस्तुत नहीं कर सके। परिणामत: उक्त दोनो कालेजों को पाठ्यक्रम जारी रखने की अनुमति नहीं मिल सकी। तकनीकी शिक्षा संचालनालय की अधिकारिक वेबसाईट पर इंजीनियरिंग और बी फार्मा कालेजों की सूचि में सृजन कालेज व रायल इंस्टीट्यूट को इओए प्राप्त नहीं होने का उल्लेख किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का पहला राउण्ड चल रहा है। इसके बाद दूसरे राउण्ड की काउंसिलिंग होगी और इसके बाद कालेज स्तर की काउंसिलिंग होगी। चूंकि सृजन कालेज और रायल कालेज को कोर्स चालू रखने की अनुमति नहीं मिली है इसलिए उक्त दोनो कालेजों के नाम प्रथम दो चरणों की काउंसिलिंग में शामिल नहीं है। कालेज प्रबन्धन लगातार इन प्रयासों में जुटे है कि देर से ही सही वे अपने पाठ्यक्रमों को जारी रखने की अनुमति ले ही आएंगे। इसी खुशफहमी के चलते कालेज प्रबन्धन छात्रों को घेरने के लिए पूरी बेशर्मी से बडे बडे विज्ञापन कर रहे है। उन्हे उम्मीद है कि कालेज स्तर की काउंसिलिंग का मौका आने के समय वे सीधे ही कई छात्रों को अपने कालेज में ले आएंगे। बहरहाल छात्रों और अभिभावकों को अच्छे कैरियर के उंचे ख्वाब दिखाकर भरमाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
सृजन कालेज के डायरेक्टर अनिल झालानी ने इस सम्बन्ध में कहा कि तकनीकी कारणों से इओए प्राप्त नहीं हुआ है,लेकिन शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगा। कालेज प्रबन्धन इस दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। उन्होने कहा कि प्रदेश भर में अनेक कालेजों को इओए प्राप्त नहीं हुआ है,हांलाकि इसकी प्रक्रिया जारी है और जल्दी ही इओए प्राप्त हो जाएगा। छात्रों द्वारा च्वाईस फीलींग किए जाने पर कोई रोक नहीं है।

You may have missed