November 23, 2024

सूचना मिलने के 3 दिवस में नलजल योजना दोबारा चालु हो जाए

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की

रतलाम,09 मई (इ खबरटुडे)।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में वर्तमान ग्रीष्म के दृष्टिगत पेयजल आपूर्ति पर लगातार नजर रखी जाए। इस संबंध में लोगों से फीड बेक लेते रहे। किसी भी स्थान पर नलजल योजना के बंद होने की सूचना मिलते ही 3 दिवस में जल आपूर्ति पुनः चालु करना सुनिश्चित करे। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में समीक्षा करते हुए दिए।बैठक में विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि ग्रीष्मकाल योजना में उन गांवों को प्राथमिकता से फोकस किया गया है जहां पानी का सिंगल सोर्स है। नलकूप खनन भी जिले में किए जा रहे हैं। अब तक 86 नलकूप खनन किए जा चुके हैं। योजना के मुताबिक 160 नलकूप खनन किए जाएंगे। जिले में 8 नलजल योजनाएं विभिन्न कारणों से पिछले 2-3 दिनों में बंद हुई है। नलकूपों में मोटर डालने का कार्य जारी है। जिले में 50 की संख्या में मोटर डालने का लक्ष्य अभी तक है। कलेक्टर द्वारा हैडपंपों के संधारण की समीक्षा भी की गई।

You may have missed