December 26, 2024

सुलेमानी की हत्या पर ईरान की धमकी- हम लेंगे अमेरिका से खतरनाक बदला

general_soleimani_1578030306_618x347

ईरान,03 जनवरी(इ खबरटुडे)। ईरान  के मिलिट्री जनरल काशिम सुलेमानी की अमेरिका ने स्ट्राइक करके हत्या कर दी है. सुलेमानी की हत्या इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर स्ट्राइक के दौरान हुई. इस हत्या के बाद ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है. ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई ने सुलेमानी की हत्या का बदला लेने की धमकी दी है. इसके साथ ही तीन दिन के शोक का ऐलान किया गया है.

अमेरिका ने ईरान के कूद्स फोर्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को बगदाद में मार डाला. अमेरिका की तरफ से यह ऐसी कार्रवाई है जिसका अनुमान शायद ही किसी को होगा.
इससे हैरत में पड़ी ईरानी सरकार का कहना है कि वह इसका बदला लेगी. ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका को उसके दुस्साहस की परिणीतियों का सामना करना होगा. जरीफ ने अमेरिकी कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद की संज्ञा दी. वहीं, ईरान ने स्विट्जरलैंड के राजदूत को तलब कर लिया जो इस मामले में ईरान में अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

जरीफ ने ट्वीट किया, ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद की अमेरिकी कार्रवाई बेहद खतरनाक और मूखर्तापूर्ण उकसावा भरी है. उसने दाएश (आईएसआईएस), अल नुसरा, अल कायदा एवं अन्य संगठनों से लड़ने वाली सबसे प्रभावी ताकत जनरल सुलेमानी को निशाना बनाकर और उनकी हत्या कर दी.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अमेरिका अपने दुस्साहस के परिमाणों के लिए खुद जिम्मेदार होगा.’

बता दें कि अमेरिका ने सुलेमानी को तब मिसाइल हमले का निशाना बनाया जब उनका काफिला बगदाद एयर पोर्ट की ओर बढ़ रहा था. इस हवाई हमले में ईरान समर्थित पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्स के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अल मुहांदिस के भी मारे जाने की सूचना है. अमेरिका ने यह हमला ऐसे समय पर किया है जब ईरान समर्थित हथियारबंद समूह ने बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला कर दिया था.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds