November 20, 2024

सुलुर एयरबेस के पास तेजस विमान का फ्यूल टैंक गिरा, वायुसेना ने दिए जांच के निर्देश

चेन्‍नई,02 जुलाई (इ खबरटुडे)। भारतीय वायु सेना के हल्के लड़ाकू विमान तेजस का फ्यूल टैंक मंगलवार को उड़ान के दौरान तमिलनाडु के सुलुर एयरबेस के पास खेत में गिर गया। इस घटना के सामने आने के बाद वायुसेना ने मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं। घटना आज सुबह 8 बजकर 40 मिनिट के आसपास की है। हालांकि इस घटना के बाद पायलट ने सुरक्षित विमान की लैंडिंग करा ली।

उल्लेखनीय है कि तेजस लड़ाकू विमान को भारत में ही बनाया गया है। इस विमान को फरवरी में वायुसेना ने एक फाइटर जेट के तौर पर हरी झंडी दी थी। भारतीय वायुसेना ने तेजस को रिलीज टु सर्विस सर्टिफिकेट जारी किया था। 27 जून को भी ऐसा ही एक हादसा अंबाला स्थित एयरबेस पर हुआ था जब पक्षी टकराने के बाद जगुआर विमान का फ्यूल टैंक और प्रैक्टिस बम जमीन पर गिर गए थे।

You may have missed