सुधाकर को झूठे मामलों में फंसाने की साजिश
सुधाकर मराठा के समर्थकों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
मंदसौर 20 मार्च (इ खबरटुडे)।। शहर पुलिस की रिमांड पर चल रहे शार्प शूटर सुधाकर राव मराठा के समर्थकों ने बुधवार को राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर श्रीमती जमुना िड़े को ज्ञापन सौंपा । इस ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि सुधाकर को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है । अतः शासन स्तर पर जांच कराकर सुधाकर के साथ की जा रही शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना बंद की जानी चाहिए ।
बुधवार को सुधाकर राव मराठा के समर्थक राष्ट्रवादी मंच के बैनर तले प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे । उल्लेखनीय है कि गत दिवस मजहर बोहरा पर हमले के मामले में पुलिस ने सुधाकर को रिमांड पर लिया था । इस रिमांड को सुधाकर ने अपने खिलाफ ज्यादती माना था और ूखे रहकर सत्याग्रह करने की बात कही थी । बुधवार को उसके समर्थकों ने ज्ञापन देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष जताया । ज्ञापन में यह ी कहा गया कि सुधाकर राव मराठा को विगत तीन वर्षों से मप्र व राजस्थान की वििन्न जैलों में बंद कर रखा गया है, उसे विगत छः माह से पेशी पर नहीं लाया जा रहा है । जैल में रहने पर सुधाकर की किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्तता प्रतीत नहीं होती है । किन्तु मंदसौर प्रशासन द्वारा सुधाकर को जैल में रहते हुए ी लगातार झूठा फंसाया जा रहा है । उसे राजनैतीक द्वेषता के चलते व्यक्तिगत रूप से अकारण परेशान व जलील किया जा रहा है । अतः इन मामलों की जांच कर झूठे प्रकरण लादे जाने बंद किए जाने चाहिए ।
ज्ञापन देते समय गोकुल टनागर, बलवंत बौराना, राहुल कैथवास, राजू मावर, घनश्यामसिंह (कालू तोमर), जितेन्द्र पंवार, अमर मावर, हेमंत सांखला, हितेन्द्र चैहान, कमल डोडिया, अनिल मीणा, मनीष पालीवाल, राजू गोस्वामी, राजेन्द्रसिंह, लखन ूरिया सहित बड़ी संख्या में सुधाकर समर्थक मौजूद थे ।