November 15, 2024

सी.एम. हेल्पलाइन में लापरवाही पर 13 सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

भोपाल,18जनवरी(इ खबर टुडे)। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग प्रमोद अग्रवाल और आयुक्त गुलशन बामरा ने वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।प्रमुख सचिव अग्रवाल ने सीएम हेल्पलाइन, पेयजल आपूर्ति और अन्य कार्यों में लापरवाही पर एक मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निलंबित करने और 13 मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये हैं।

इसके साथ ही आयुक्त नगरपालिक निगम जबलपुर के आयुक्त चंद्रमौलि शुक्ल, आयुक्त नगरपालिक निगम खण्डवा जे.जे.जोशी,आयुक्त नगर निगम मुरैना डी.एस. परिहार और प्रभारी सीएमओ नगरपालिका सुसनेर मनीष जैन की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है।

वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम हेल्पलाइन में सौ दिन से अधिक लंबित शिकायतों पर सीएमओ नीमच, संजेश गुप्ता सीएमओ हाट पिपल्या,प्रभु पाटीदार सीएमओ मंदसौर श्रीमती सरिता प्रधान, सीएमओ व्यौहारी सुश्री रीना राठौर, सीएमओ नागौद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सीएमओ पिछौर सुधीर मिश्रा, सीएमओ अशोकनगर बी.डी. कतरोलिया, सीएमओ गुना पी.एस बुन्देला, सीएमओ बडवाह संतराम चौहान, सीएमओ धार राधेश्याम मंडलोई, सीएमओ महेश्वर श्रीमती आशा भंडारी, सीएमओ हातोद दामोदर चौधरी, सीएमओ छतरपुर हरिहर गंधर्व की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिये गये है। वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में अनुपस्थित रहने पर सीएमओ माकड़ौन रफ़ीक मुल्तानी को निलंबित करने के आदेश दिये गये है।

You may have missed

This will close in 0 seconds