सीएम गहलोत ने कहा, CAA विरोध से ध्यान हटाने के लिए उठाया जा रहा है बच्चों की मौत का मामला
नई दिल्ली,03जनवरी(इ खबरटुडे)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है,उससे ध्यान हटाने के लिए इस मुद्दे को उठाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस साल शिशुओं की मौत के आंकड़ों में पिछले कुछ सालों की तुलना में काफी कमी आई है। पिछले 5-6 सालों के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो उसकी तुलना में बच्चों की मौत के ये आंकड़े काफी कम है। स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हैं और हम मातृ मृत्यु और बच्चों की मृत्यु के अनुपात को कम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
राजस्थान के कोटा में मासूमों की मौत का आंकड़ा और बढ़ गया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय का ओर से एक हाईलेवल टीम रवाना की गई है। इस टीम में एम्स जोधपुर के विशेषज्ञ और स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय निदेशक भी शामिल है। ये टीम कल कोटा पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से सीएम अशोक गेहलोत को को आश्वस्थ किया गया है कि कोटा में बच्चों की मौत के सिलसिले को रोकने के लिए हरसंभव सहायता दी जाएगी।