सीएम कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को ED ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली,20 अगस्त(इ खबरटुडे)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी बैंकिंग फर्जीवाड़ा केस में की गई है। शनिवार को सीबीआई ने मामला दर्ज किया था, वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि रतुल पुरी को अगस्ता वेस्टलैंड केस में अग्रिम जमानत मिली हुई है।
FIR के मुताबिक, मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड और तब के कार्यकारी निदेशक रहे रतुल पुरी, मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक पुरी, पूर्णकालिक डायरेक्टर नीता पुरी, डायरेक्टर संजय जैन, डायरेक्टर विनीत शर्मा के खिलाफ बेइमानी, धोखाधड़ी और आपराधिक षड़यंत्र का मामला दर्ज किया गया था।
बैंकिग फर्जीवाड़ा मामला
सीएम कमलनाथ के भांजे और मोजर बेयर के पूर्व कार्यकारी निदेशक रहे रतुल पुरी को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354.51 करोड़ का चूना लगाने से जुड़े कनेक्शन के मामले में गिरफ्तार किया गया है।