सीईओ जनपद पंचायत रतलाम ने निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण किया
शौचालय के निर्माण से अन्य लाभ प्रभावित नहीं होगें
रतलाम 24 नवम्बर (इ खबरटुडे)। जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने आज समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निर्मित होने वाले निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण ग्राम पंचायत सुजलाना एवं सिमलावदा में किया।उन्होने निर्माण कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देष दिये। सीईओ ने बताया कि ग्रामीणजनों को अपने गाॅव को खुले से शौच मुक्त कराने के लिये आवष्यक हैं कि वह प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाया जाना सुनिष्चित करें।
सीईओ डिंडोर ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को अन्य योजनाओं का लाभ जैसे – मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिषन, बीपीएल राषन कार्ड इत्यादि योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा। शौचालय के निर्माण कराने से इन योजनाओं के लाभ से वे वंचित नहीं किये जायेगे।
ग्राम पंचायत सिमलावदा के सरपंच, सचिव एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि ग्रामवासियों को शौचालय निर्माण हेतु हमारे द्वारा समझाईष एवं दिषा निर्देष दिये जा रहे थे तभी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अन्य ग्रामवासियों को गलत जानकारी दी कि शौचालय निर्माण करवाने पर उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा जिससे संबंधित हितग्राहियों द्वारा शौचालय निर्माण हेतु इंकार किया गया।
इस पर जनपद पंचायत के सीईओ ने संबंधित असामाजिक तत्वों को फटकार लगाते हुए शौचालय निर्माण करवाने वाले हितग्राहियों को समझाया कि आपके द्वारा यदि शौचालय निर्माण करवाया जाता हैं तो आपको मिलने वाले शासकीय लाभ यथावत रहेगे और उसमें किसी भी प्रकार की कटोत्री नहीं की जायेगी। ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रेक्षक, उपयंत्री, जनपद पंचायत के ब्लाॅक समन्वयक प्रकाष मईड़ा आदि उपस्थित थे।