December 24, 2024

सिंहस्थ मेला कार्यालय में भूखण्ड का लोचा जारी

shihast office
उपमेला अधिकारी ने गलती से बचने के लिये दूसरे भूखण्ड का प्रलोभन दिया
उज्जैन,04 मार्च(इ खबरटुडे)।सिंहस्थ मेला कार्यालय में भूखण्ड का लोचा बराबर जारी है। इसका भूखण्ड उसे, उसका भूखण्ड इसे, इसी हाल के कारण संतों में आपसी मनमुटाव हो रहा है। विवाद खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है।

भक्त महिला ने जमकर लताड़ा
भूखण्ड आवंटन आदेश देने और भूमि पूजन के बाद दूसरे संस्था को भूखण्ड दे दिया गया। मेला कार्यालय के उपमेला अधिकारी की इस गलती पर उन्हें भक्त महिला ने जमकर लताड़ा है। हाल यह है कि उपमेला अधिकारी दूसरा भूखण्ड देने के लिये मिन्नतें कर रहे हैं।
गुरुवार को दत्त अखाड़ा झोन अंतर्गत भूखण्ड क्र. डीए 253 श्री स्वामी अनंतनानंद महाराज शिवानंद आश्रम, गंगा भजन आश्रम हरिद्वार की भक्त महिला निरंजनी अखाड़ा पहुंची थी। यहां भक्त महिला ने उनके स्वामीजी के भूखण्ड आदेश के विपरीत इसी भूखण्ड पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी आश्रम को आवंटन आदेश देने का मामला खोला।
भक्त महिला के मुताबिक भूमि आवंटन आदेश मिलने के बाद स्वामीजी के भक्तों ने भूखण्ड क्र. डीए 253 पर भूमि पूजन किया था। इसके बाद वे अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी कर रहे थे कि इस बीच एक अन्य संस्था ने यहां अपना भूखण्ड आदेश लाकर पतरे की चहारदिवारी खड़ी कर ली। इसके विरुद्ध जब वे सिंहस्थ मेला अधिकारी कार्यालय में उपमेला अधिकारी से मिलने पहुंची तो उन्हें पहले तो बरगलाया गया, बाद में उन्हें अन्य स्थान का प्रलोभन दिया गया। जब उन्होंने मामले को उठाने की बात कही तो उन्हें कहा गया कि दूसरी जगह भूखण्ड दे देते हैं।
महिला ने मीडिया के समक्ष लताड़ा अधिकारी को
निरंजनी अखाड़े के बाहर स्वामी अनंतानंद महाराज की भक्त महिला ने मीडिया को पूरे मामले से अवगत करवाया। इसके बाद भक्त महिला ने पूरी बात के दावे के लिये स्थल से ही उपमेला अधिकारी अनिल पटवा को चलायमान दूरभाष से संपर्क किया। महिला ने पहला सवाल किया, हमारे भूखण्ड का क्या हुआ? जवाब मिला- अब कुछ नहीं हो सकता। भक्त महिला ने तत्काल ही इस पर कहा- ऐसे कैसे नहीं हो सकता? हम भूमिपूजन कर चुके हैं। भूखण्ड आवंटन आदेश हमारे पास है। आपका भूखण्ड वहां नहीं है। तो फिर क्या एक ही क्रमांक के दो भूखण्ड आपने बनाये हैं? सुनिये.. मेरी बात सुनिये… आपको हम दूसरी जगह भूखण्ड दे देते हैं। इस ऑफर के बाद महिला का तेवर चढ़ गया। उसने उपमेला अधिकारी की लू उतार दी। इस बातचीत के उपरांत भक्त महिला मीडिया को आवंटित भूखण्ड तक आग्रहपूर्वक ले गई और बताया कि किस तरह से उनके साथ अधिकारी ने गड़बड़ की है।
पूर्व में भी कई मामले सामने आये
सिंहस्थ मेला कार्यालय में भूखण्ड में लोचा कोई नई बात सामने नहीं आई है। इससे पूर्व भी भूखण्ड में गड़बड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। एक मामले में तो भूखण्ड नहीं होने की बात उपमेला अधिकारी ने सांसद को कह दी। जब सांसद पहुंचे और दस्तावेज सामने आये तो भूखण्ड खाली मिला। इसी तरह मंगलनाथ क्षेत्र भूखण्डों में हुई गड़बड़ी के कारण संत आपस में लड़ पड़े। संतों में मनमुटाव हो गया, अब भी मंगलनाथ झोन में कई भूखण्डों के आवंटन आदेशों में गड़बड़ी के चलते आगामी समय में विवाद के हालात बनना तय है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds