December 24, 2024

सिंहस्थ के एक माह से अधिक समय के लिये देश के बड़े समूह ने की बुकिंग

kubh 2016
इंदौर रोड स्थित होटल डेढ़ करोड़ में बुक
उज्जैन 05फरवरी(इ खबरटुडे)।सिंहस्थ के शाही और पर्व स्नानों के दिनों में उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को बड़े होटलों में संभवत: रुकने की सुविधा मिलना मुश्किल सा बनता जा रहा है। सूत्र जानकारी दे रहे हैं कि अभी से कई बड़े समूह ने बड़े होटलों में बुकिंग फुल कर दी है।

सिंहस्थ में होटल और लाजिंग व्यवसाय में जमकर बूम आने वाला
 पूरे एक माह से अधिक समय के लिये यह बुकिंग कर दी गई है। इसके चलते अन्य होटलों में भी कमरों का किराया 3 से 10 गुना तक बढ़ा दिया गया है। हालत यह है कि सिंहस्थ के नहान वाले दिन 5 हजार से कम में कमरा बुक नहीं किया जा रहा है। इस बार सिंहस्थ में होटल और लाजिंग व्यवसाय में जमकर बूम आने वाला है। इसी के चलते जमकर तैयारियां की जा रही हैं।
 5 हजार से कम की राशि में कमरा बुक ही नहीं किया जा रहा है
अपुष्ट सूत्रों के अनुसार इंदौर रोड स्थित एक होटल के सभी कमरे देश के प्रतिष्ठित व्यवसाय समूह ने बुक किये हैं। इसके लिये एक माह से अधिक समय के लिये कुल डेढ़ करोड़ रुपये में यह बुकिंग की गई है। इस बात की पुष्टि के लिये होटल संचालकों से संपर्क नहीं हो सका है। छोटे होटल में भी 3 से 10 गुना दर वृद्धिशहर में अभी से यह स्थिति हो गई है कि आम दिनों में जो सिंगल बेड कमरा मात्र 300 रुपये में एसी सहित उपलब्ध था उसके लिये 1 हजार रुपये मांग की जा रही है। सिंहस्थ के 20 अप्रैल से 22 मई की अवधि में तो 5 हजार से कम की राशि में कमरा बुक ही नहीं किया जा रहा है। यहां तक कि कुछ धर्मशालाओं में भी अच्छी-खासी बुकिंग हो रही है। अव्वल तो होटलों में कही भी खाली ही स्थिति नहीं है।
महाकाल क्षेत्र में अधिकांश मकानों में गेस्ट हाउस खोल दिये गये
 कई होटल शासन स्तर पर ही बुक कर दिये गये हैं। इसके लिये बकायदा टेण्डर करते हुए बुकिंग की गई। सिंगल, डबल बेड के साथ ही सुईट भी बुक किये गये हैं। होटल व्यवसाय से जुड़े सूत्र जानकारी दे रहे हैं कि मार्च अंत तक हालात और भी बदतर होने वाले हैं। होटलों के कमरे पूरी तरह से भरे पड़े रहेंगे। सुरक्षाएजेंसियों के प्रमुख भी होटलों में ही रुकेंगे और सुरक्षा के लिये कई खुफिया एजेंट भी होटलों में ही डेरा डालेंगे। कुछ प्रमुख होटलों में खुफिया एजेंसियों के एक-एक अधिकारी अलग-अलग रुकेंगे तो प्रशासन से संबंधित अधिकारी भी उज्जैन में ही डेरा डाले रहेंगे। महाकाल क्षेत्र में अधिकांश गेस्ट हाउस बनेशहर के महाकाल क्षेत्र में अधिकांश मकानों में गेस्ट हाउस खोल दिये गये हैं।
नहाने वाले दिनों में पूरे-पूरे गेस्ट हाउस की बुकिंग के आर्डर
 शिर्डी की तर्ज पर लोगों ने अपने मकानों को गेस्ट में तब्दील कर दिया और खुद अन्य क्षेत्रों में निवास के लिये चले गये हैं। हालात यह हैं कि हरिफाटक रोड पर दर्जनों होटलें खुल गई हैं। महाकाल क्षेत्र में गली-गली में गेस्ट हाउस खुल चुके हैं। यहां भी किराये में बूम आ गया है। इस बूम के पीछे एकमात्र वजह सिंहस्थ का नजदीक होना ही है। सिंहस्थ के लिये यहां भी बुकिंग उच्च दर पर की जा रही है। नहाने वाले दिनों में पूरे-पूरे गेस्ट हाउस की बुकिंग के आर्डर आ रहे हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds