January 28, 2025

सिंधिया की सभा के लिए बाईक में पैट्रोल डलवाने पर तीन कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज

chunav logo

रतलाम,15 नवंबर (इ खबरटुडे)।  जिले के पिपलौदा में मंगलवार को हुई ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में जाने के लिए कार्यकर्ताओं की मोटर साइकिलों में पैट्रोल डलवाने का मामला प्रकाश में आने के बाद कांग्रेस के तीन नेताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार को पिपलौदा में आयोजित कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में जाने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मोटर साइकिलों में फ्री पैट्रोल डाला जा रहा था। इसके लिए कार्यकर्ताओं को पर्चियां दी गई थी। पैट्रोल पंप पर पर्चियां देकर पैट्रोल भरवाने का विडियो वायरल होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर कांग्रेस नेता वरुण श्रोत्रिय,पिपलौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्यामसिंह देवडा और महेन्द्र गोखरु को नोटिस देकर उनके विरुध्द पिपलौदा पुलिस थाने पर आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल नेताओं की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

You may have missed