June 18, 2024

सालाखेड़ी फोरलेन पर ट्रक-टैक्टर की टक्कर ,2 वर्षीय बालिका की मौत

रतलाम ,26 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।नगर मुख्यालय से करीब 8 कि.लो की दूरी पर स्थित सालाखेड़ी फोरलेन पर बुधवार करीब 3 बजे एक ट्रक और टैक्टर की भिड़त हो गई। दुर्घटना में 2 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वही चार लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद फोरलेन पर जाम लग गया, घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर फ़रार हो गया।जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल सभी लोग एक ही परिवार के है। सभी ग्राम कवासा जिला थांदला के निवासी है। घायलों में मुकेश सुल्तान 30 वर्षीय ,पत्नी पूनम 25 वर्षीय ,मुकेश का छोटा भाई संतोष 25 वर्षीय ,मुकेश की बड़ी बेटी लक्ष्मी 3 वर्षीय घायल हो गई । दुर्घटना में मुकेश की छोटी बेटी 2 वर्षीय पयाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

 

सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सभी का उपचार जारी है। पुलिस ने ट्रक क्रमांक MH18 BG 6086 को कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

You may have missed