सारी समस्याआंे का निदान जैन धर्म के सिद्धांतों में – प्रभारी मंत्री श्री जोशी
जयंतसेन सुरीश्वरजी म.सा. ने प्रभारी मंत्री को दिया आशीर्वाद
रतलाम 04 सितम्बर (इ खबरटुडे)।रतलाम चार्तुमास कर रहे जैन संत श्री जयंतसेन सुरीश्वरजी म.सा. ने आज जयंतसेन धाम में जिले के प्रभारी मंत्री दीपक जोशी को अपना आशीर्वाद दिया। उन्होने कहा कि जिस क्षेत्र में वे काम कर रहे हैं वहा उन्हें सफलता के साथ यश और कीर्ति प्राप्त हो। दीपक जोशी राज्यमंत्री, म.प्र.शासन तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) स्कूल शिक्षा एवं श्रम विभाग जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद रतलाम भ्रमण पर पहली बार आये और सबसे पहले वे जयंतसेन धाम गये।
जैन धर्म का भी मूल सिद्धांत हैं कि जियो और जीने दो
उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि आज सारा विश्व शांति स्थापना के लिये भारत की ओर देख रहा है। हमारी संस्कृति वसुधैव-कुटुम्बकम की संस्कृति है और जैन धर्म का भी मूल सिद्धांत हैं कि जियो और जीने दो। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि जैन धर्म के सिद्धांतों का यदि हर व्यक्ति अनुकरण करने लगे तो चहॅू ओर शांति और सुकून का वातावरण सहज ही निर्मित हो सकता है। श्री जोशी ने कहा कि जैन धर्म के सिद्धांतों में सारी समस्याओं का निदान मौजूद है।
इस अवसर पर रतलाम चर्तुमास के आयोजक रतलाम शहर विधायक एवं मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष चेतन्य कायश्प ने प्रभारी मंत्री को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित भी किया। जयंतसेन धाम में रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा और जिला योजना समिति के मनोनित सदस्य बजरंग पुरोहित भी मौजूद थे।