November 24, 2024

सारा दिन इंतजार,सिर्फ एक समूह का फैसला

आबकारी ठेकों के तीसरे दौर में भी ठेकेदारों ने दिखाई अरुचि

रतलाम,18 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले की आबकारी दुकानों का मसला तीसरे दौर के प्रयास के बाद भी नहीं सुलझ पाया है। सारा दिन इंतजार के बावजूद मात्र एक समूह की निविदा स्वीकृत हो सकी,जबकि छ: समूहों की निविदाएं,भाव कम आने से शासन को स्वीकृती के लिए भेजी गई है।
आबकारी विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार,ठेकेदारों द्वारा दुकानों को नियमित नहीं कराए जाने के फलस्वरुप विभाग द्वारा निविदाएं आमंत्रित की गई थी। निविदा आमंत्रण के पहले दौर में किसी ने भी टेण्डर नहीं डाले थे,जबकि दूसरे दौर में दो समूहों के लिए टेण्डर डाले गए थे। शुक्रवार को तीसरे दौर के निविदा आमंत्रण में आज कुल सात समूहों के लिए नौ टेण्डर डाले गए। इनमें से धराड समूह की दो देशी व एक विदेशी मदिरा दुकान का टेण्डर स्वीकृत किया गया। यह टेण्डर निर्धारित दर 5 करोड 11 लाख रु. की तुलना में 5 करोड 15 लाख 55 हजार रु. का था। यह ठेका महेन्द्र जायसवाल का हुआ।
इसके अलावा शेष छ: समूहों के लिए प्राप्त हुई निविदाएं शासन द्वारा निर्धारित दर से कम होने की वजह से शासन को स्वीकृती के लिए भेजी गई है। इस तरह जिले के कुल इकतीस समूहों में से 4 समूहों की दुकानों के टेण्डर स्वीकृत हुए है,जबकि छ: समूहों को शासन स्वीकृती के लिए भेज गया है। इकतीस में से इक्कीस समूहों के लिए अब तक एक भी टेण्डर प्रस्तुत नहीं किया गया है।

You may have missed