सामूहिकता के भाव से समाज के विकास एवं उत्थान के लिये कार्य करें-श्री गेहलोत
रतलाम (ताल ) 15 जनवरी(इ खबरटुडे)।युवा वर्ग सामूहिकता के भाव से समाज के विकास एवं उत्थान के लिये कार्य करें।उक्त बात केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने म.प्र. जन अभियान परिषद् आलोट द्वारा मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठयक्रम के अंतर्गत अंबेडकर भवन ताल में संचालित बीएसडब्ल्यू पाठयक्रम के प्रथम वर्ष के छात्रों को संबोधित करते हुए कही।
श्री गेहलोत ने छात्रों को अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नेतृत्व विकास पाठयक्रम स्वैच्छिकता एवं सामूहिकता के भाव से समाज के विकास एवं उत्थान के लिये कार्यरत् लोगो को शिक्षित एवं क्षमता संपन्न बनाकर सशक्त सामाजिक नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित करने हेतु संचालित किया गया है। उच्च शिक्षा से वंचित वर्ग के लिए यह पाठयक्रम सेतु सिध्द होगा।
नेतृत्वकर्ता के गुण व कार्यशैली के बारें में भी बताया गया। श्री गेहलोत ने कहा कि मध्यप्रदेश में यह एक अनुठा नेतृत्व विकास पाठयक्रम है जिससे की युवा अपनी क्षमताओ का गॉव में ही आकलन करते हुए देश को नई ऊचाई तक ले जाने का कार्य विभिन्न विषयों के माध्यम से जन अभियान परिषद् के नेतृत्व में कर रहें है। क्षेत्र के प्रत्येक गॉव जन अभियान के साथ इस कार्यक्रम से जुडेंगे जिससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी एवं अपनी क्षमताओ का विकास ग्राम के युवा कर सकेगें।