सामूदायिक भवन स्वीकृत कराने पर जताया विधायक काश्यप का आभार
रतलाम ,23 फरवरी (इ खबरटुडे)। विधायक एवं राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप की अनुसंशा पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने रतलाम विधानसभा के ग्राम करमदी में सामूदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति दी है। इस पर 20 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे। ग्रामीणों में इस स्वीकृति से हर्ष व्याप्त है।
ग्राम पंचायत करमदी के सरपंच विनोद वर्मा, उप सरपंच ईश्वर चौहान के साथ आए ग्रामीणों एवं भाजपा नेताओं ने सामूदायिक भवन की स्वीकृति पर विधायक राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप का अभिनंदन कर आभार जताया। श्री काश्यप ने इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा भेजा गया सामूदायिक भवन की स्वीकृति का पत्र सरपंच को प्रदान किया। विधायक श्री काश्यप की अनुसंशा पर विभाग द्वारा भवन निर्माण के आदेश जारी कर ग्राम पंचायत को राशि भी जारी कर दी गई है।
ग्रामीणों ने श्री काश्यप को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह सौगात मिलने से ग्राम में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। इस दौरान भाजपा सूरजमल जैन मण्डल के अध्यक्ष संतोष पोरवाल, महामंत्री गोपाल शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विनोद पाटीदार आदि मौजूद थे।