सात बदमाशों से सात आग्नेय शास्त्र जब्त
रतलाम 8 अगस्त(इ खबरटुडे)।। क्राईम टीम ने शहर में अलग-अलग स्थानों से सात बदमाशों के कब्जे से सात आग्नेय शास्त्र जब्त किए। आग्नेय शास्त्र के साथ राउण्ड भी जब्त किए।
रविवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम पर एसपी डॉ. जी.के. पाठक ने प्रेसवार्ता में बताया कि आग्नेय शास्त्र की धरपकड हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्रों से विनोद पिता प्रहलादसिंह चौहान निवासी स्टेशन रोड (पिस्टल पिस्टल मय एक राउण्ड), जितेन्द्र उर्फ मोगली पिता कालुराम निवासी आरपीएफ कॉलोनी (एक पिस्टल मय एक राउण्ड), राकेश उर्फ कालू पिता बद्रीसिंह शेखावत निवासी फ्रीगंज (एक पिस्टल मय एक राउण्ड), समीर उर्फ राजा पिता हनीफ खांन निवासी शैरानीपुरा (एक देशी कट्टा), नदीम पिता नियाज मोहम्मद निवासी होट रोड (एक पिस्टल मय एक राउण्ड), लोकेन्द्र उर्फ पायलेट पिता करणसिंह (एक देशी कट्टा पीतल का), अजेन्द्र उर्फ कालू पिता प्रहलाद चौहान निवासी अमृतसागर कॉलोनी (एक पिस्टल मय एक राउण्ड) गिरफ्तार किया हैं। डॉ. पाठक ने बताया कि विनोद, जितेन्द्र राकेश समीर एवं नदीम पर कई मामले थानों में दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बडवानी चिकली घर से वह पिस्टल व कट्टे खरीद लेकर आते थे। अभियान की टीम में एएसपी प्रशांत चौबे, सीएसपी संतोषसिंह भदौरिया के नेतृत्व में क्राईम स्क्वॉर्ड की टीम की सराहनीय भूमिका रही ।