सांसद नरेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हुए, सपा के RS नहीं भेजने से थे नाराज
लखनऊ,12 मार्च (इ खबरटुडे)।समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल सपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह सपा की ओर से राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं। विधानसभा की ताजा स्थिति में सपा के पास सिर्फ 47 वोट हैं, अखिलेश यादव सिर्फ एक नेता को ही संसद भेज सकते हैं। लिहाजा, सपा ने इनमें से सिर्फ जया बच्चन को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया। सपा अपने 9 अतिरिक्त वोट पार्टी गठबंधन के तहत बीएसपी उम्मीदवार को देगी।
ऐसे में नरेश अग्रवाल की नाराजगी को लेकर सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही थी कि वह सपा का दामन छोड़ सकते हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी से सपा का राज्यसभा उम्मीदवार जया बच्चन को बनाने की घोषणा की थी। अग्रवाल को अखिलेश से इस बात की बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी।
यही वजह है कि वे अब बीजेपी के साथ जाने की मन बना रहे थे। हालांकि, बीजेपी ने राज्यसभा के लिए 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करते हुए उनका नामांकन भी दाखिल करा दिया है। लिहाजा, यह देखना अहम होगा कि उन्हें भाजपा में आने के बाद क्या नफा-नुकसान होगा।
वैसे जोड़-तोड़ की राजनीति में मंझे खिलाड़ी माने जाने वाले नरेश अग्रवाल की पैठ सभी राजनीतिक दलों में है। यही वजह है कि अक्सर उनके बारे में पार्टी बदलने की खबर आती रहती है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के छह राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, जया बच्चन, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी इस साल रिटायर हो रहे हैं।