सांसद द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत 5.30 करोड रू की लागत से 6 सड़कें प्रस्तावित
उज्जैन,26 जून(इ खबरटुडे /ब्रजेश परमार )।उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद चिंतामणि मालवीय उज्जैन के चहंुमुखी विकास हेतु सदैव प्रयत्नशील रहते हैं। उल्ल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्र में अपने सतत् भ्रमण के दौरान कई सडकों की जर्जर स्थिति देखकर इन सडकों के निर्माण के लिए सांसद चिंतामणि मालवीय ने कुछ समय पूर्व ही केंद्र सरकार से 251.77 किमी लंबाई की 100 सडकें स्वीकृत करवाई हैं।
सांसद चिंतामणि मालवीय के प्रयासों से उज्जैन संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत उक्त सडकों हेतु 131.22 करोड रू की राशि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजनांतर्गत केंद्र शासन द्वारा विशेष रूप से स्वीकृत की गई है।
इसी क्रम में 8.71 किमी लंबाई की लगभग 5.30 करोड रू की 6 अन्य महत्वपूर्ण सडकों की स्वीकृति के प्रस्ताव चिंतामणि मालवीय द्वारा कंेद्र शासन को भेजे गए हैं। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना हेतु सोमवार को आयोजित होने वाली बैठक में इस पर सहमति होना प्रस्तावित है।
इसके अंतर्गत –
बडनगर विकासखण्ड में –
- उज्जैन बडनगर रोड से बरगाडी 41.18 लाख रू से 0.60 किमी
- उन्हेल चंबल रोड से पासलोद 106.56 लाख रू से 1.75 किमी
खाचरौद विकासखण्ड में –
- उन्हेल इंगोरिया रोड से कलालखेडी 185.65 लाख से 2.82 किमी
- उन्हेल उज्जैन रोड से रूपाखेडी 55.41 लाख रू से 1.08 किमी
उज्जैन विकासखण्ड में –
- इंदौर रोड से मिण्डिया 41.17 लाख रू से 0.66 किमी
- उज्जैन आगर रोड से साहिबखेडी 99.38 लाख रू से 1.80 किमी