January 23, 2025

सांसद चिंतामणि मालवीय ने लोकसभा में उठाया अवैध खनन का मुद्दा

MP_malviya

उज्जैन,17 नवम्बर(इ खबरटुडे)।उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद चिंतामणि मालवीय लगातार राष्ट्रहित में अपनी आवाज लोकसभा के माध्यम से उठाते रहे है lसांसद महोदय ने आज दिनांक 17 नवम्बर 2016 को लोकसभा में तारांकित प्रश्न द्वारा देश में हो रहे अवैध खनन की गम्भीर समस्या की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट किया l देश में हर साल अवैध खनन से देश के राजकोष को लाखो-करोड़ो रुपयों का नुकसान होता है और यह एक बड़ी चुनौती के रूप में देश के सभी राज्यों में अपने पैर पसार चुका है |
आपने लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा जी महाजन को सम्बोधित करते हुए खान ,विद्युत ,कोयाला एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वन्त्रत प्रभार) पियूष गोयल से इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की l

भ्रष्टाचार को रोकने में सरकार को बहुत परेशानी आएगी
सांसद जी ने अपने उद्बोधन में सदन को बताया की – “अवैध खनन आज देश की बड़ी समस्या बन गया है l नई मशीनों व तकनिकी संसाधनों के कारण इसमें बहुत तेजी आयी है l हमारी नदियाँ ,हमारे पहाड़, हमारा पर्यावरण, हमारा इको-डायवर्सिटी आदि सब इससे प्रभावित हो रहा है l देश में नक्सलवाद को बढाने में ,अपराध बढाने में कालाधन बढाने में इसका बहुत बड़ा हाथ है l यदि अवैध खनन को समय रहते नहीं रोका गया तो कालाधन रोकने में, भ्रष्टाचार को रोकने में सरकार को बहुत परेशानी आएगी l

प्रश्न करते हुए यह भी पूछा की- क्या सरकार अवैध खनन का पता लगाने के लिए भारतीय खान ब्यूरो के परामर्श से महत्वपूर्ण खनिजो हेतु खान निगरानी प्रणाली विकसित करने और स्थापित करने का कार्य कर रही है? और यदि हाँ,तो उसकी मुख्य विशेषताओं सहित तत्सम्बन्धी ब्यौरा क्या है? तथा विभिन्न राज्यों में यह प्रणाली कब तक कार्य करना प्रारम्भ कर देगी? सांसद ने अवैध खनन पर शीघ्र नियन्त्रण एवं रोकथाम हेतु इस दिशा में सख्त कानून बनाये जाने की मांग भी सदन से की है l

निश्चित रूप से सांसद  की इस पहल से अवैध खनन के काले कारोबार पर रोकथाम लगेगी जिसके परिणामस्वरूप निकट भविष्य में देश कालाधन ,भ्रष्टाचार ,नक्सलवाद आदि समस्याओ से भी शीघ्र मुक्त होने में सफल होगा और देश के राजकोष में भी वृद्दि होगी

You may have missed