सांसद चिंतामणि मालवीय ने लोकसभा में उठाया खुले बोरवेल पर सख्त कानून बनाने का मुद्दा
उज्जैन20 जुलाई(इ खबरटुडे)। आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो. चिंतामणि जी मालवीय ने लोकसभा में खुले बोरवेल पर सख्त कानून व गाईडलाईन बनाने का मुद्दा उठाया। देश में विभिन्न स्थानों पर बोरवेल के गड्ढों के खुला छोड दिये जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए सांसद महोदय ने शून्यकाल के दौरान इस संवेदनशील मुद्दे की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।
99 प्रतिशत मामलों में बच्चे जिंदा नहीं बच पाते हैं
चिंतामणि जी ने सदन में प्रश्न उठाते हुए कहा कि देश में विभिन्न स्थानों पर बोरवेल होने के पश्चात् गड्ढों को बिना ढंके खुला ही छोड दिया जाता है। परिणामस्वरूप दुर्घटनावश कई बार मासूम बच्चे एवं अन्य जीव इसमें गिर कर असमय ही काल का ग्रास बन जाते हैं।ऐसे 99 प्रतिशत मामलों में बच्चे जिंदा नहीं बच पाते हैं तथा कई बार प्रशासन के सभी प्रयास भी विफल हो जाते हैं।
सांसद चिंतामणि जी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि सभी राज्य सरकारों और बोरवेल मालिकों के लिये इस संबंध में सख्त गाईडलाईन बने व उनकी जिम्मेदारी तय हो तथा लापरवाही बरतने वाले बोरवेल मालिकों पर दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके। ऐसा कानून बनाने की मांग सांसद जी ने की जिससे गरीब परिवार के मासूम बच्चों को, देश के ननिहालों को जिंदा कब्र में दफ्न होने बचाया जा सके तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।