December 24, 2024

सांसद चिंतामणि मालवीय केन्द्रीय संस्थानों के निरीक्षण दौरे पर रवाना

chintaman.ujn

उज्जैन ,29 दिसंबर(इ खबर टुडे )।उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसदचिंतामणि मालवीय संसदीय राजभाषा समिति के स्थाई सदस्य हैं। राजभाषा समिति की ओर से सांसद जी अन्य सांसदगणों के साथ दिनांक 30.12.2016 से 06.01.2017 तक दिल्ली ,कोच्चि,कुमारकम,कोल्लम,कोवलम,तिरूअनन्तपुरम,स्थित केन्द्रीय सरकार के संस्थानों का निरीक्षण व दौरा करेंगे ।

इस दौरान सांसद का दौरा कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा –
1.नई दिल्ली – दिल्ली नगर कला आयोग, काॅयर बोर्ड , पी.ई.सी. लिमि., क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय ।
2.कोच्चि -कोचिन विशेष आर्थिक क्षेत्र, महालेखाकार (ए एण्ड ई.), क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त का कार्यालय, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया मेन ब्रान्च कोट्टयम,
3.कुमारकम् -कार्यपालक अभियन्ता, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग कोट्टयम, केनरा बैंक, यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया, आयकर कार्यालय।
4.कोल्लम -निर्यात निरीक्षण अभिकरण, ओरिएण्टल इन्श्योरेन्स कंपनी लिमिटेड, आयकर कार्यालय।
5.कोवलम -एल.आई.सी. कोवलम, आन्ध्रा बैंक, भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण तिरूवनन्तपुरम, क्षेत्रीय आयुर्वेद जीवन शैली संबंध विकार अनुसंधान संस्थान, पंजाब नेशनल बैंक, आयुक्त केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, सीमाशुल्क एवं सेवा कर।
6.दिल्ली -पंडित दीनदयाल उपाध्याय नेशनल एकेडमी आॅफ सिक्योरिटी, संगणक केन्द्र, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, दिल्ली विकास प्राधिकरण ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds